पंडौल 17/8 /10
प्रखंड स्थित पंडौल थाना में दरभंगा प्रमंडल डि.आई.जी बलदेव प्रसाद ने निरिक्षण किया | उन्होंने समीक्षात्मक बैठक के दौड़ान थाना प्रभारी हरीश सिन्हा को अपराधियों की गिरफ़्तारी,असमाजिक तत्वों पर अंकुश,लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया | डि.आई.जी बलदेव प्रसाद बतया के आगामी चुनाव को देखते विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु यह दौड़ा किया गया है | इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मानाधीन थाना की गुणवत्ता पर भी कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया | डि.आई.जी बलदेव प्रसाद के साथ मधुबनी एसपी सोरभ कुमार,डिएसपी यूपी सिंह,नगर थाना अध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार सिंह,सकरी थाना अध्यक्ष राजनारायण सिंह उपस्तिथ थे |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें