पंडौल/अयाज़ महमूद रूमी 9708137399
अयाची नगर युवा संगठन और हीरा कॉमर्स अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 37वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन भौर गांव में किया गया। शिविर का नेतृत्व प्रवीण कुमार झा,अंकित सिंह ठाकुर कर रहे थे। शिविर का शुरुआत मनोज कुमार राय बीडीओ पंडौल, भौर पंचायत के मुखिया दिलीप झा,समाजसेवी मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार झा,अंकित सिंह ठाकुर, मनोज कंठ ,कमलेश झा,विकास साहू,निर्मल झा,प्रवीण झा,रंजीत कुमार विक्की मंडल,धीरज लाभ द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में 36 रक्त वीरों ने अपना कीमती रक्तदान किया। सभी रक्त वीरों को पाग, चादर ,मोमेंटो,मिठाई पैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा अयाची नगर युवा संगठन टीम लगातार लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहा है। साथ ही समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का कार्य कर रहा है जो प्रशंसा योग्य है। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा संस्था द्वारा 37 रक्तदान शिविर का आयोजन के साथ 700 से अधिक जरूरतमंद को संस्था द्वारा अभी तक निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।
आदिवासी हेयर आयल का हमने दिखाया सच-https://www.youtube.com/watch?v=QPEOFvUVYdk&t=44s
शिविर
में करण कुमार मुखिया, मो. वकील, चंद्रानंद झा, बेचन यादव, राजकुमार मुखिया, सुनील कुमार,अमरजीत कुमार चौधरी, मो. मुश्ताक़, मिथिलेश ठाकुर, रमनजी मंडल,दशरथ मुखिया, अनिल चौधरी, राकेश कुमार राय,रविप्रकाश कुमार,मनोज कुमार महतो,मुकेश कुमार,बलराम
मुखिया, मनीष कुमार मिश्रा, रमनजी
झा,सुदर्शन झा,रविप्रकाश ठाकुर, अमर कुमार ठाकुर, अजित राय, पप्पू मुखिया, गंगा यादव,अमित
सिंह ठाकुर,परतोष यादव,अमित कुमार
ठाकुर,मनीष झा उद्धव ने अपना कीमती रक्तदान किया। मौके पर
राजकुमार महतो,सोनू ठाकुर,सुजीत ठाकुर,कमलेश मंडल,मोनू ठाकुर,मोहम्मद
सरफुद्दीन, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।
https://madhubani24khabar.blogspot.com/2024/11/37.html
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें