पंडौल २५ जुलाई २०१०
पंडौल थाना के भगवती पुर गुदरी चौक पर बीती देर शाम एक मार्शल से दो व्यक्ति कुचले | बताया जाता है के स्थानीय गुदरी निवासी अब्दुल्लाह अंसारी के घर उनके नेपाल निवासी ससुर मो इदरिस एवं मामा मो हाशिम शादी हेतु बातचीत के लिए भगवतीपुर आये थे | जो गर्मी के कारण घर से निकलकर सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे तभी तेज़ गति से एक सफ़ेद रंग की मार्शल HR 20F 8643 नंबर की एक गाडी सड़क को छोड़ते हुए किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गया | हल्ला होने पर चालक गाडी छोड़ कर भागने में सफल रहा |
आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा ज़ख़्मी को सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान सत्तर वर्षीया मो इदरिस के मृत्यु हो गई वहीँ मो हाशिम का इलाज चल रहा है तथा स्थिति गंभीर बतलाई जाती है | मृतक के दामाद अब्दुल्लाह अंसारी के ब्यान पर नगर थाना मधुबनी में मामला दर्ज किया है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें