https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html सकरी में युवक की हत्या में बड़ा खुलासा | Madhubani news+

सकरी में युवक की हत्या में बड़ा खुलासा

पंडौल अयाज़ महमूद रुमी  

सकरी में ग्यारहवीं के छात्र की हत्या को लेकर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। 

क्यो और कैसे किया हत्या ? 

देखिये https://youtu.be/sCa6w_zA1Xg

https://youtu.be/sCa6w_zA1Xg

इस संबंध में सकरी थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि सिबोतर टोला निवासी उगन दास का शव गांव के बाध से बरामद किया गया था। जिसको लेकर मृतक के पिता गनौर दास ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही हत्या के कारणों का पता भी चल गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिसके अनुसार मृतक उगन दास के परिवार को अपने चचरे भाई के परिवार से चार4 वर्ष पहले मामूली विवाद हुआ था। इस दौरान मृतक ने आरोपी कमलेश दास पर मिट्टी छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया था। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। हालाकी दोनों परिवार मे समझौता करा कर मामला समाप्त करा दिया गया था। बावजूद इसके दोनों में आए दिन कुछ ना कुछ वाद विवाद होता रहता था। घटना की रात आरोपी कमलेश दास प्लान बना कर अपने दो सहयोगी नीतीश दास व मो अफसर की मदद से उक्त युवक को सुनसान जगह पर बुलाया। इस दौरान तीनों ने नशा सेवन किया जिसके बाद कमलेश ने उगम दास पर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया। वही हत्या के साक्ष को छिपने के उद्देश्य उगन दास के शव को जलकुंभी से छिपाकर तीनों वहां से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने मृतक के मोबाइल व ह्त्या मे इस्तेमाल चाकू को भी वहीं फेंक दिया। जब के कुछ दूरी पर अपने रिस्तेदार के घर जाकर आरोपियों ने अपने कपड़े भी बदल दिए। इस दौरान शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]