पंडौल प्रखंड में चाँद की खबर के बाद पहला रोजा रखा,तपती गर्मी,झुलसा देने वाली धुप के बिच मुसलमानों का पवित्र पर्व
का पहला रोजा के साथ शुरू हुआ | रमजान को ले कर पंडौल प्रखंड के सकरी बाजार,सरसोपाही,पंडौल बाजार में रंग
बिरंगे टोपी,लच्छा,खुजूर,एवं फलों से दुकाने सज गई हैं | चाँद के साथ ही शुरू हो जाती है इद की खरीदारिया भी,कपड़ो की दुकानों पर नन्हे मुन्नियों के साथ ब्रड़े भी खरीदारी में लग गए है | वहीं रमजान को देखते हुए बाजार में
फलों के कीमतों में भाड़ी उछाल आया है | सेब 80 से 120 रु,केला 15 से 20 रु,खजूर 60 से 250 रु,अनार 80 से 120 रु,पपीता 80 से 100 रु,तक है | वहीं हरी सब्जियों के दाम भी बड़ गया है | सकरी दरबार टोला स्थित जमा मस्जिद में हाफ़िज फारुख साहब,सकरी चौक स्थित जमा मस्जिद में कारी शोएब साहब के नितुत्व में तरावी की कवायद शुरू हो गई है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें