सकरी 27 अगस्त 2010
रमजान के तीसरे जुमा में उमड़ी नमाजियों की भीड़,इस अवसर पर सकरी चौक स्थित जमा मस्जिद के इमाम कारी शोएब साहब ने बताया की हुजूर सल्लल्लाहो तआला अलहे वसल्लम ने इरसाद फ़रमाया है कि जो कोई रमजानुल मुबारक में एक रकात नमाज पढ़ेगा इस कदर सबाब मिलेगा जो गैर रमजानुल मुबारक में दो लाख रकात नमाज पढ़ने से मिलता है,हुजूर ने फ़रमाया हैकि रमजानुल मुबारक में किसी मिसकीन को सदका देगा तो उसके लिए इस कदर सबाब होगा गोया दुनिया कि तमाम चीजे उसने सदका में दे दिया है | जो कोई रमजानुल मुबारक में एक मरतबा सुबहानअल्लाह कहेगा उसको इस कदर सबाब मिलेगा जो गैर रमजानुल मुबारक एक लाख मरतबा सुबहानअल्लाह पढने से मिलता है, जो कोई इस माह में किसी नंगे को कपड़ा पहनायेगा तो उसे कयामत के दिन तमाम मखलुख के सामने अल्लाह उसको साठ लाख जन्नती कपड़ा पहनायेगे,और जो कोई भूखे को खाना खिलाये या रोजेदार को इफ्तार कराएगा तो उसे उस शख्स के बराबर सबाब मिलेगा जिसने ब कदर पूरी ज़मीन के गैर रमजानुल मुबारक में अल्लाह कि राह में सोना खैरात किया हो | खुशनसीब है वो लोग जो माहे रमजान में गरीबो कि मदद कर पा रहे है | उन्होंने तकरीर करते हुए सभी मुसलमानों से अपील किया कि ये महिना सबबो को लुटने का महिना है इसे पुरे ऐतराम से रोजे रख कर एवं गरीबों कि मदद कर सबाब और दुआ लेना चाहिए | समाप्त
किसी समाचार के लिए 9708137399 या ruminewsline@yahoocom पर संपर्क करें
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें