पंडौल 16 अक्तूबर 2010
जब जब कांगेस कमजोर हुई फिरकापरस्त ताकते भारत में मनमानी करती रही है,जब जब कांगेस मजबूत हुई फिरकापरस्त ताकते खाक में मिलती रही है,मुसलमानों कि सबसे पहली पसंद कांग्रेस पार्टी है 126 साल पुरानी पार्टी कभी किसी एक धर्म कि पार्टी नहीं बनी ये सभी धर्मो को साथ ले कर चलने वाली पार्टी है | उक्त बाते आज सकरी चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर चुनावी नुक्कर सभा को संबोधित करते हुआ कही | उन्होंने कहा कि बिहार को 6 बर्षो में 90 हजार करोड़ कि राशि दी गयी है,जो योजनाये केंद्र देती है उसे बिहार में अपना नाम दे कर बिहार सरकार अपने नाम से घोषणा कर देती रही है | उन्होंने कहा कि मधुबनी से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोर कुमार झा को वोट दे कर विजय बनाये और सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी के हाथ को मजबूत बनाये | सभा को समसुल हक़,कमरुल होदा आदि ने संबोधित किया,एवं सभा में मो.गयासुद्दीन,मो.मुजफ्फर आलम,पीताम्बर झा,प्रवेश गुंजन झा,मो.अमनुल्ल्हा खान आदि उपस्थित थे |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें