पंडौल 23 नवम्बर 2010
पंडौल थाना के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने राजनगर थाना के मगरोनी गाँव से वरुण मण्डल को पंद्रह लाख के हिरे जवाहरात के साथ पंडौल थाना स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है | घटना के संबंध में 19 नवम्बर को महरोली थाना में 491/10 दर्ज किया गया था | दिल्ली पुलिस ने बताया के वरुण मण्डल राहुल राज अग्रवाल के यहाँ तीन वर्ष पूर्व नोकरी करता था जिसने अक्सर घर के सामानों पर अपना हाथ साफ करते देख काम से हटा दिया गया था | मगर घटना के दिन मण्डल यहाँ काम करने वाले अन्य नोकरों से मिलने आया था,और नज़र बचा कर घर में गूस गया और अलमीरा में रखा हिरे जवाराहत ले कर चम्पत होगया था | छापा मारदल में दिल्ली पुलिस के कान्सटेबल अशोक कुमार,राजकुमार के अलावा पंडौल थाना प्रभारी हरीश कु सिन्हा,रंजित रजक,महाकांत सिंह एवं जयराम सिंह उपस्थित थे |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें