पंडौल (मधुबनी)। झंझारपुर-सकरी मुख्य पथ पर सरिसवपाही बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के समीप शनिवार को सड़क निर्माण कंपनी मधुकान के एक डंफर की ठोकर लगने से सैलून चलाने वाले 60 वर्षीय बैद्यनाथ ठाकुर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं डंफर चालक अशोक पटेल को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जामकत्र्ता मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा 5 लाख मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बैद्यनाथ ठाकुर अपने घर इसहपुर सरिसवपाही पूर्वी पंचायत से चलकर इलाहाबाद बैंक के समीप अपने सैलून आ रहे थे। इसी क्रम में झंझारपुर की तरफ से सड़क निर्माण कंपनी की गाड़ी आरएल 09 जीए 0967 ने पीछे से ठोकर मार दी। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पंडौल थाना के अवर निरीक्षक बच्चा उपाध्याय, जयराम सिंह सदलबल के साथ पहुंच चुके थे, परन्तु जामकत्र्ता अपनी मांग पर अड़े थे। सरिसवपाही पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया केदार नाथ झा द्वारा 1500 रुपया कबीर अंत्योष्ठि योजना के तहत दिया गया एवं एसडीओ अरुण कुमार झा द्वारा पारिवारिक लाभ के आश्वासन पर दिया गया। समाचार प्रेषण तक जाम जारी था। घटना स्थल पर निवर्तमान मुखिया केदार झा, लड्डू चौधरी, राम बहादुर चौधरी, मनोज कंठ, गोपाल चौधरी सहित अन्य थे। मृतक की पत्नी शकुंतला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।डंफर की ठोकर से एक की मौत ,सड़क जाम
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें