मधुबनी
शनिवार को स्थानीय थाना चौक पर एक ही नंबर की दो बाइक देख लोग हैरत में पड़ गए। मालूम हो कि दोनों मोटरसाइकिल चालकों मे लेनदेन को लेकर वाद विवाद चल रहा था। वहां मौजूद स्थानीय लोगों के लिए यह विवाद कौतूहल का विषय बन गया जब दोनों बजाज पल्सर मोटर साइकिलों पर एक ही नंबर (3 डीएजी 1372) प्लेट लगा हुआ देखा गया। स्थानीय लोगो ने दोनों गाड़ियों के चालकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ से पता चला कि काले रंग की पल्सर गाड़ी भैरव स्थान थाना के भरौल कोठिया गांव निवासी रामदेव मुखिया के पुत्र लक्ष्मण मुखिया की है। जबकि ब्लू रंग की पल्सर गाड़ी उसी थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी रघुवीर मुखिया की है। थाना पदाधिकारी रविभूषण को सूचना मिलते ही उनके आदेश पर थाना से सब इंस्पेक्टर केसी सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ आकर दोनों मोटर साइकिल को जब्त कर काली पल्सर के चालक रामदेव मुखिया को पूछताछ के लिए थाना ले गये। समाचार प्रेषण तक पूछताछ जारी थी। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि इस मामले में बाइक चोर गिरोह का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें