छापेमारी में मिले 10 लाख के गहने
-- मैवी के ही वसीर के घर से 10 लाख के आभूषण बरामद
झंझारपुर (मधुबनी)मुंबई के व्यवसायी मुर्तुजा अली अछुआ के चोरी गये करोड़ों के आभूषण बरामदगी मामले में सदर डीएसपी कर्मलाल के नेतृत्व मे विशेष छापेमारी टीम ने सोमवार दूसरे दिन भी सफलता हासिल की। रविवार को लखनौर थाना के मैवी गांव में मुख्य अभियुक्त राजू के घर से ढ़ाई करोड़ के आभूषण बरामदगी के बाद सोमवार को पुलिस ने मैवी गांव के ही इस चोरी कांड के एक अन्य अभियुक्त वसीर के घर छापामारी कर करीब 10 लाख के विभिन्न आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की। डीएसपी कर्मलाल एवं झंझारपुर अंचल के इंस्पेक्टर श्रीकांत पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार दिन के करीब 11 बजे वसीर के घर पर छापेमारी की गई। इसमें मिट्टी के एक बर्तन जो कपड़ा से बंधा था उसकी तलाशी लेने पर उसमें से आभूषण बरामद किये गये। बरामद आभूषणों में कान का हीरा लगा झाला दो पीस, एक अन्य झाला एक पीस, कान के दो रिंग, हीरा के कई छोटे छोटे टुकड़े, कैमरा, चांदी का सिक्का शामिल होने की जानकारी है। मालूम हो कि मुंबई के खार थाना क्षेत्र के व्यवसायी और गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता अमजद खान के समधी मुर्तुजा अछुआ के घर उक्त चोरी के मामले में मैवी गांव के राजू की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। इधर वसीर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए 9-11 जुलाई को थाने पर बुलाया था, मगर फिर छोड़ दिया था। इधर सोमवार को वसीर के घर छापेमारी कर पुलिस ने आभूषण बरामद किये। हालांकि छापेमारी के दौरान वसीर या उसके परिवार का कोई सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें