दिल्ली से चुराकर लाए गए 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद
झंझारपुर (मधुबनी)लखनौर थाना के अंकुशी गांव में शनिवार सुबह दिल्ली के करोलबाग थाना पुलिस ने लखनौर थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी कर दिल्ली के एक व्यवसायी के यहां से चुराकर लाए गए करीब 10 लाख मूल्य के आभूषण बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में अंकुशी के सोनम चौपाल को गिरफ्तार किया है एवं उसके पिता शिवजी चौपाल को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा दैयाखड़बार गांव में भी इस सिलसिले में सोनम के एक रिश्तेदार के यहां छापामारी करने की जानकारी है लेकिन पुलिस सिर्फ पूछताछ की बात कह रही है।
घटना के बाबत जानकारी है कि दिल्ली के करोलबाग निवासी व्यवसायी अंकित जैन के घर अंकुशी का सोनम घरेलू नौकर के रूप में का कर रहा था। जनवरी 2011 में परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे कि उक्त सोनम घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गया। इस संबंध में करोलबाग थाना में कांड सं 10/11 दर्ज है। शनिवार को हुई छापामारी में विभिन्न 32 आभूषण पुलिस ने बरामद की है। जिसमें कंगना, चैन, अंगूठी व ब्रेसलेट सहित अन्य है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने पूरा व्यौरा देने में असमर्थता व्यक्त की है। छापामारी में दिल्ली पुलिस के एसआई सुरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य तथा लखनौर थाना के प्रशिक्षु दारोगा संजय कुमार तथा पुलिस जवान मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें