मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में जयनगर से पटना जा रही संगम परिवहन बस डीएल15711 पलट जाने से लगभग दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जिसमें 10 यात्री बूरी तरह घायल हैं. इसमें जिकरा खातून, नसीमा फ़ातिमा, अहला, नुसर्रत परवीन, अमेरिका देवी, उमेश प्रसाद सिंह, बीमा देवी, उपेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, सरयुग दास शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन के ग्यारह बजे सुबह बस कलुआही के तरफ़ से आ रही थी. बस नाजिरपुर के सामुदायिक भवन के पास बड़े गड्ढे को पार करने के क्रम में बस पलट गयी. स्थानीय निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि बस में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी. वोभर लोडिंग के कारण ये हादसा हुआ है. बताते चलें कि मधुबनी से कलुआही को जोड़ने वाली भाया पखरौनी और भाया करमौली सड़क जर्जर होने के कारण यह सड़क काफ़ी व्यस्त रहती है.इस कारण इस सड़क पर भी जगह जगह गहरा गड्ढा बन गया है. प्रेस मीडिया और स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार आगाह किया गया था परंतु प्रशासन ने कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें