डकैतीकांड : लापरवाही में एएसआई निलंबित
झंझारपुर (मधुबनी)चनौरागंज में शुक्रवार की रात डकैती के दौरान पहुंची झंझारपुर पुलिस के एएसआई रितकांत प्रसाद द्वारा 100 मीटर के फासले में रहने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास नहीं करने को जिला पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। रविवार को अपने फैक्स आदेश मे एसपी सौरभ कुमार ने एएसआई रतिकांत प्रसाद को कर्त्तव्यहीनता के आरोप मे निलंबित कर दिया है। इन्स्पेक्टर श्रीकांत पाठक ने पूछने पर एसपी के आदेश की पुष्टि की है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात डकैती की सूचना पर एएसआई रतिकांत प्रसाद तीन सशस्त्र जवानों के साथ चनौरागंज में घटनास्थल पर पहुंच चुके थे और उनके सामने ही अपराधी 100 मीटर के फासले पर भाग रहा था। जगे ग्रामीणों ने अपराधी को ललकारा था इधर पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों ने बम फोड़ा। एसपी के शनिवार संध्या दौरे में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी और उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ इन्स्पेक्टर ने एसपी को प्रतिवेदित किया था। निलंबन की अवधि मे एएसआई का मुख्यालय मधुबनी किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें