प्रभात खबर
समर्थन में धरना, प्रदर्शन व उपवास का दौर जारी
मधुबनी : अन्ना द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन का विस्तार होता जा रहा है. धरना, प्रदर्शन व उपवास का दौर जारी है. विभिन्न जगहों पर आयोजित बैठक में इसका व्यापक जनसमर्थन जारी है. विभिन्न जगहों पर आयोजित बैठक में इसका व्यापक जनसमर्थन जारी है.
वक्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षार्थ सभी को जन लोकपाल के दायरे में लाने पर दिया. आरटीआइ ऐक्टविस्ट राकेश कुमार ठाकुर, रिंकू झा आदि ने जन लोकपाल में आस्था व्यक्त किया.वहीं अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में डा. कुमार इंफ़ोटेक के सभी छात्र छात्राओं ने गुरुवार को एक दिवसीय अनशन समाहरणालय के समक्ष करने का निर्णय लिया है.
उक्त जानकारी निदेशक शेष नारायण ने दी. वहीं वर्तमान आर्थिक अराजकता, महंगाई एवं अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में बुद्धिजीवियों की बैठक उदय जायसवाल के तिलक चौक अवस्थित आवास पर प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में भारत विकास परिषद पेंशनर समाज, मिथिलांचल चेंबर ऑफ़ कामर्स हिंदी विकास परिषद, बैंकर्स एसोसिएशन, वैदेही कला परिषद सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में 25 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखने का निर्णय लिया.
वहीं बैठक में बुद्धजीवी समाज के संयोजक उदय जायसवाल, डा. कुलधारी सिंह, विपिन कुमार पांडे, भोला नंद झा, सुमन महासेठ, हेमचंद्र झा, विरेंद्र मेहता, डा. अरूण कुमार मिश्र, श्याम नंदन लाल, उमेश राजपाल, उषाकर, जीवछ ठाकुर, सुभाषचंद्र झा, आदि उपस्थित थे.वहीं जगदीश नंदन महाविद्यालय के छात्रों ने अन्ना के समर्थन में मिथुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में काला दिवस मनाया.
इसमें रंधीर आनंद, अमरदीप राज, राहुल सिंह, मनीष सिंह, इंद्रजीत, कुणाल, रोहित झा, शिल्पी कुमारी, ममता सोनी आदि शामिल थे. वहीं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी फ़ेडरेशन कार्यालय में अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में बैठक किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि सता लोलुप्ता के कारण प्रजातंत्र की जगह राजतंत्र कायम हो गयी है.
सरकार के निरंकुश होने के वजह से राजनीतिज्ञों एवं नौकरशाह भ्रष्टाचार के आकंठय में डूबे हुए हैं. इस परिस्थिति में जन लोकपाल बिल को संसद में पारित होना आवश्यक है. महासंघ इस आंदोलन के समर्थन में गांव गांव जाकर जनजागरण पैदा कर आजादी की दूसरी लड़ाई में हिस्सा लेगी.
बैठक में प्रफ़ुल्ल चंद्र झा, गिरजानंद ठाकुर, सुधीर कुमार मिश्र, वेदानंद साहु, अनिल दास, गोपाल झा उपस्थित थे. बासोपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, बाजार के व्यापार संघ की ओर से विशाल मशाल जुलूस कैंडील के साथ निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता संतोष मुरारका ने की.
अन्ना हजारे के समर्थन में शामिल रमेश मुरारका, त्रिभुवन साह, गोविंद गुरू भाई, सत्यम कुमार, ललित ठाकुर सहित हजारों की संख्या में बैंड बाजा के साथ रैली निकाली गयीं. अंधराठाढी प्रतिनिधि के अनुसार,इंडिया एगेनस्ट क्रप्सन के बैनर तले प्रखंड परिसर में अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक को लेकर जारी भूख हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकालकर कार्यकर्ता व छात्र नौजवानों ने हिस्सा लिया.
वक्ताओं ने अन्ना हजारे के आंदोलन को जायज ठहराते हुए यूपीए सरकार से अविलंब भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक पारित करने की मांग की. कार्यक्रम में जिला पार्षद गणपति झा, लाल बिहारी चौधरी, दयानंद चौधरी, आरके राज, श्यामानंद झा, रतीश झा रमण आदि शामिल थे.जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार,देश भर में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई जैसे जैसे तूल पकड़ रही है इसके अस्त्र भी बदल रहे हैं.
प्रति दिन विरोध प्रदर्शन के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे है. जोश एवं जज्बा के प्रतीक बन चुका अन्ना कर टोपी युवाओं की सिंबल बन चुका है. युवाओं की ओर से अन्ना टोपी, अन्ना हेयर स्टाइल, अन्ना की आवाज, अपनाने से लेकर नेताओं को भस्मासुर राक्षस जैसी प्रतिबिंब बनाकर सांकेतिक यात्रा तक निकाली जा रही है. अन्ना हजारे की जुनून युवाओं में सिर चढकर बोल रहा है.
स्थानीय जयमाता दी सेवा समिति, नागरिक मंच परिवारों के सदस्यों द्वारा चौथा दिन भी सामूहिक उपवास अन्ना के समर्थन में जारी रहा. उपवास स्थल पर बौआ झा, अरूण जैनजी, दिपक खर्गा आदि थे. फ़ुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार,अन्ना हजारे के समर्थन में नवें दिन भी लोहिया चौक पर अनशनकारियों के द्वारा अनशन जारी है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ़ यहां पर अब आंदोलन धीरे धीरे तेज होते हुए देखा गया. अनशन स्थल पर महिलाओं को भी अच्छी संख्या थी. अनशन स्थल पर शुरू से लगातार अनशन कर रहे हरिनारायण यादव की हालत धीरे धीरे कमजोर हो रही है.पूछने पर बताया कि जब तक अन्ना जी की मांग सरकार मान नहीं लेगी, तब तक अनशन चालू रहेगा.
अनशन में सुग्गापट्टी के शंभु भिण्डवार और अन्य भाग ले रहे हैं. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार,जन लोकपाल विधेयक लागू करने के लिए भारत वर्ष के दूसरे गांधी अन्ना हजारे के समर्थन में फ़ुलपरास विधायक मनोज कुमार निराला द्वारा प्रखंड कार्यालय पर की गयी एक दिवसीय अनशन बुधवार को स्कूली छात्र छात्राओं के साथ प्रभात फ़ेरी निकाल कर समाप्त हो गया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें