आग्नेयास्त्रों के साथ आठ अपराधी धराए
झंझारपुर में डाका डालने की बना रहे थे योजना
पंडौल,मधुबनी , एसपी द्वारा गठित संयुक्त टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह सकरी में छापेमारी कर एक कुख्यात सहित आठ अपराधियों को आग्नेयास्त्रों के साथ धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आज शाम सकरी थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नाम मो.सरदार हुसैन उर्फ अरबी हुसैन, रामदेव दास, अजय कुमार दास उर्फ छोटू, रामू महतो, मनोज पासवान, राम लगन पासवान उर्फ रामचन्द्र पासवान, मो.अबुल कमाल अंसारी व सुरेन्द्र दास है। गिरफ्तार अपराधी क्रमश: राजनगर, चकदह, जयनगर, कलुआही, राजनगर, जयनगर, भौआरा व मधुबनी के लहेरियागंज के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से दो पिस्टल व चार गोंलिया बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान इन अपराधियों का सरगना मो.सरदार हुसैन ने डकैती की दर्जनों घटनाओं में अपनी व साथियों की संलिप्तता स्वीकार की साथ ही बताया कि झंझारपुर में डाका डालने की उनकी योजना थी। एसपी ने बताया कि सबसे मजेदार बात यह है कि ये अपराधी ट्रेन से डकैती करने जाते थे और लौटते भी ट्रेन से ही थे। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी के अलावा सदर डीएसपी कर्मलाल, सकरी थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, राजनगर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एएसआई सत्येन्द्र कुमार, जयराम सिंह, महेन्द्र मंडल, रंजीत कुमार, आर.सी.चौपाल आदि शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें