प्रबंधन के नाम पर लाखों की लूट
प्रतिदिन 48 हजार रुपये हो रहा खर्च
मधुबनी : विभागीय लापरवाही के कारण तटबंध निगरानी के नाम पर प्रत्येक दिन चौकीदार अपने घर बैठे विभाग से रुपये ऐंठ रहे हैं.
मधुबनी : विभागीय लापरवाही के कारण तटबंध निगरानी के नाम पर प्रत्येक दिन चौकीदार अपने घर बैठे विभाग से रुपये ऐंठ रहे हैं.
सुरक्षा के नाम पर प्रत्येक दिन इन चौकीदारों पर 48 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं. आपदा विभाग ने जिले के विभिन्न तटबंधों की निगरानी के लिये 240 चौकीदारों को नियुक्त किया था. प्रत्येक चौकीदार को 24 घंटों तक तटबंधों की निगरानी करनी थी. इसके एवज में प्रत्येक चौकीदार को 200 रुपये प्रतिदिन का भुगतान जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.
चौकीदार फ़रमा रहे आराम
तटबंधों की निगरानी में लगे चौकीदार तटबंधों की जगह अपने घर में आराम फ़रमाते नजर आते हैं. किसी भी तटबंध पर एक भी चौकीदार उपस्थित नहीं है. अभियंता अपनी साख व नौकरी बचाने के लिये विभाग को चौकीदारों की उपस्थिति की झूठी रिपोर्ट आपदा विभाग को सौंप रहे हैं.
तटबंधों की निगरानी में लगे चौकीदार तटबंधों की जगह अपने घर में आराम फ़रमाते नजर आते हैं. किसी भी तटबंध पर एक भी चौकीदार उपस्थित नहीं है. अभियंता अपनी साख व नौकरी बचाने के लिये विभाग को चौकीदारों की उपस्थिति की झूठी रिपोर्ट आपदा विभाग को सौंप रहे हैं.
दरअसल, तटबंधों की निगरानी मे लगे चौकीदारों से निगरानी कराने की जिम्मेदारी बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को दी गयी थी. ऐसे में चौकीदारों की अनुपस्थिति का रिपोर्ट विभाग को देने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती थी. लिहाजा, अभियंता चौकीदारों की उपस्थिति की झूठी रिपोर्ट विभाग को देते रहे.
थाना क्षेत्र हुआ प्रभावित
जिले के 240 चौकीदारों को एक साथ तटबंध निगरानी पर लगा दिये जाने से थाना क्षेत्र में गस्ती कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया. चौकीदार तटबंध पर निगरानी कार्य में लगे रहने के नाम पर थाने से भी अनुपस्थित हो अपने घर में ही आराम फ़रमा रहे है.
जिले के 240 चौकीदारों को एक साथ तटबंध निगरानी पर लगा दिये जाने से थाना क्षेत्र में गस्ती कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया. चौकीदार तटबंध पर निगरानी कार्य में लगे रहने के नाम पर थाने से भी अनुपस्थित हो अपने घर में ही आराम फ़रमा रहे है.
होगी कार्रवाई
विभिन्न तटबंधों से चौकीदारों की अनुपस्थिति की सूचना मिलने को जिला आपदा विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसके तहत अब जिला से ही टीम तटबंधों पर जांच के लिये जायेंगे. तटबंध निगरानी से अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित चौकीदारों के वेतन पर रोक लगाते हुए अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही, बाढ़ प्रमंडल क्षेत्र के संबंधित अभियंता पर भी विभागीय लापरवाही बरते जाने की कार्रवाई की जायेगी.
विभिन्न तटबंधों से चौकीदारों की अनुपस्थिति की सूचना मिलने को जिला आपदा विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसके तहत अब जिला से ही टीम तटबंधों पर जांच के लिये जायेंगे. तटबंध निगरानी से अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित चौकीदारों के वेतन पर रोक लगाते हुए अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही, बाढ़ प्रमंडल क्षेत्र के संबंधित अभियंता पर भी विभागीय लापरवाही बरते जाने की कार्रवाई की जायेगी.
तटबंध निगरानी के प्रति विभाग गंभीर है. लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारी व चौकीदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.:अंसार अहमद, जिला आपदा प्रभारी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें