सिक्के गलाकर ब्लेड बनाते थे
(खास रिपोर्ट) दुसरे राज्य
वाराणसी पुलिस ने सिक्के गलाकर ब्लेड बनाने के धंधे का भंडाफ़ोड किया है . इस कडी में यहां से दिल्ली भेजे जा रहे 24 कुंतल सिक्कों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मान सिंह चौहान ने कल देर शाम कोतवाली थाने में पार्सल वैन चालक बरेली निवासी रमेश शर्मा को पेश किया जो सिक्के ले जा रहा था. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली इंस्पेक्टर जी एस सरना ने अपनी टीम के साथ मेदागिन चौराहे से सिक्कों समेत रमेश को पकडा.
67 बोरो में रखे गये एक दो व पांच रूपये के सिक्कों का कुल वजन 24 कुंतल 47 किलोग्राम पाया गया. पूछताछ में रमेश ने बताया कि चौक स्भित पटेल पार्सल सर्विसेज से वह दिल्ली के चांदनी चौक में नितिन जैन नामक व्यक्ति के लिये इन सिक्कों को ले जा रहा था. इसके पहले भी वह दिल्ली तक सिक्के पहुंचा चुका है.
रमेश के अनुसार तौल के हिसाब से खरीदे गये सिक्कों को गलाकर ब्लेड तैयार किये जाते हैं. लेकिन रमेश पार्सल सर्विस संचालक या इस धंधे से जुडे मुख्य अभियुक्त का नाम नहीं बता सका. पुलिस ने फ़रार पार्सल सर्विस संचालक व नितिन जैन के खिलाफ़ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है . एस पी सिटी ने बताया कि दिल्ली पुलिस से संपर्क कर नितिन की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें