नेपाल भेजी जा रही यूरिया, विभाग मौन
कुनौली (मधुबनी) निर्मली प्रखंड में खाद की कमी से किसान तबाह हैं। बाजार में यूरिया खोजे नहीं मिल रही है। 480 रुपए की दर पर भी यहां यह उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर इसकी कालाबाजारी जोरो पर है। धंधेबाज इसे नेपाल की मंडियों में पहुंचाकर मलाई काट रहे हैं।
कालाबाजारी से किसान आहत हैं। निर्मली बाजार में सुभाष चौक से निर्मल बाबा के मंदिर तक दो दर्जन अनधिकृत खाद बीज की दुकानों में मनमानी कीमत पर यूरिया खाद बेची जा रही है। इन दुकानदारों का संपर्क नेपाल के तस्करों से है। इसी का नतीजा है कि प्रतिदिन निर्मली कुनौली मुख्य सड़क मार्ग से महादेव मठ में नेउर और कुनौली बॉर्डर और पाया मार्ग के रास्ते से प्रतिदिन 50-60 ट्रक उर्वरक नेपाल टपाया जाता है। आम किसानों को 480 रुपए की दर पर भी यूरिया खाद नहीं मिल रही है। खाद की कालाबाजारी पर कृषि विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें