जयनगर (मधुबनी), जयनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत दल कर्मी उर्मिला कुमारी व नजमा खातून के पोलियो बाक्स में रखी पोलियो दवा में एक युवक ने नशा की सूई इंजेक्ट कर भागने का प्रयास किया। मगर लोगों ने उसे ऐसा करने से देख लिया और मौके पर ही पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त दोनों दल कर्मी बाक्स को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने रख खाना खाने चली गयी थी। इसी बीच नेपाल के सिरहा निवासी 35 वर्षीय गणेश कुमार वहां पहुंच बक्शा खोल दिया और उसमें से पोलियो का वैक्सीन निकाल उसमें सिनोरम फाइव नामक नशे की सूई इंजेक्ट कर रहा था। इसी बीच लोगों ने उसे यह करते देख लिया और धर दबोचा। बाद में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. एस.के. विश्वकर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष कुमार ने रेल थाना पहुंचकर मामला की जानकारी ली। वह उक्त युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
मारो Bose D.K. को।
जवाब देंहटाएं