मधुबनी/पंडौलः माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान विलंब से प्रश्नपत्र मिलने के कारण परीक्षार्थियों ने जिले के कई केंद्रों पर हंगामा किया.
जिला मुख्यालय से सटे बसुआरा स्थित कॉलेज में परीक्षा का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया. वहीं पंडौल हाई स्कूल में परीक्षार्थियों ने हंगामे के साथ साथ तोड़फ़ोड़ व आगजनी की. केंद्राधीक्षक को कब्जे में लेकर द्वितीय पाली के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों ने छीनकर फ़ाड़ डाली. आग के हवाले कर दिया. वहीं द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र के कुछ पैकेट लेकर परीक्षार्थी भाग गये. वहीं स्कूल के कई बैंच डैक्स को तोड़ दिया. बाद में हाइस्कूल कें द्र के परीक्षार्थियों ने आरएन कॉलेज केंद्र में घुसकर हंगामा किया व परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की कापियां छीनकर फ़ाड़ डाली.
बाद में दोनों केंद्रों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए प्रखंड कार्यालय के सामने मधुबनी-सकरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे घंटों तक इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा. सड़क जाम कर रहे छात्र हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक पर ससमय प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराने व प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए तत्क्षण ही कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र की छायाप्रति केंद्राधीक्षक की मिलीभगत से बेचने की बात छात्रों ने कही. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने तत्काल इस आरोप को नकारा है.
इसी दौरान हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर हंगामा को शांत कराने पहुंचे अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार झा के साथ परीक्षार्थियों ने मारपीट की. इसमें सीओ को चोट आयी है. बाद में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश सदल बल पहुंचकर कर सीओ को छात्रों के बीच से केंद्र से बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस व परीक्षार्थियों के बीच कई बार नोक झोंक हुई. तब पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर खदेड़ा. स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी. इस दौरान तीन महिला समेत करीब आधा दर्जन परीक्षार्थियों को चोटे आयीं. वहीं सदर एसडीओ अरूण कुमार झा व डीएसपी कर्मलाल पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
इससे पूर्व बसुआरा के मिथिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित केंद्र पर परीक्षार्थियों ने गलत ओएमआर सीट व विषय से अलग प्रश्नपत्र मिलने के कारण हंगामा किया. उनका कहना था कि कुव्यवस्था का आलम यह था कि संस्कृत के परीक्षार्थियों को उर्दू का प्रश्नपत्र थमा दिया गया. इससे परीक्षार्थी ऊहापोह की स्थिति में आकर वीक्षक से शिकायत की. निराकरण नहीं होता देख जानकारी केंद्राधीक्षक को दी गयी. बावजूद कोई पहल नहीं की गयी. तब परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. वहीं मामले को शांत कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, एसडीओ अरूण कुमार झा, व डीपीओ जगपति चौधरी को परीक्षार्थियों ने घेरकर केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत की.
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने बताया है कि मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बसुआरा,पंडौल हाइस्कूल व आरएन कॉलेज पंडौल में की प्रथम पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. द्वितीय पाली की जिले के सभी 23 केंद्रों के परीक्षा को रद्द कर दिया गया. पंडौल हाइस्कूल स्थित केंद्र पर हंगामे के दौरान परीक्षार्थी द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र के कई पैकेट लेकर चले गये. संभवत: उस पाली का प्रश्नपत्र आउट हो गया. इससे जिले के सभी केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी. उन्होंने बताया कि शनिवार को छह केंद्रों पर होने वाली विशेष पात्रता परीक्षा के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें