बाबूबरही (मधुबनी), थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी मो. सलाउद्दीन की पत्नी बुधिया खातून ने अपने पति समेत तीन ससुराल पक्ष वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के इजलास में सीआर नं. 144 दर्ज कराया है। इस बाद में आलोक में स्थानीय थाना में कांड सं. 71/12 दर्ज कर मामले की तफ्तीश एएसआई सीडी रजक प्रारंभ कर दी है।
कहा गया है कि इसी थाना क्षेत्र के मौआही गांव निवासी वादिनी की शादी 5-6 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुरूप 15 हजार एक रुपये मोहरदेन पर सलाउद्दीन के साथ हुई। उस वक्त इनके पिता 10 हजार रुपये नगद, 15 हजार का जेवरात व 10 हजार का अन्य सामान वर पक्ष को उपहार स्वरूप दिए। रुखसत होकर वादिनी ससुराल आई। किन्तु कोई संतान नहीं हुआ तो मो. हमीद व नसीदा खातून बांझ कहकर मानसिक क्लेश पहुंचाने लगी। आरोप है कि फिर 20 हजार रुपये या दुधारू भैंस मायके से लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। कहा गया है कि घटना के दिन इनकी तबियत खराब थी। इसी बीच सभी अभियुक्त तैश में आकर मुक्का से मारपीट करते घर से निकाल दिया। वादिनी ने आशंका व्यक्त की है कि इनके पति गांव में ही दूसरी लड़की से शादी रचाना चाहते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें