पंडौल के गंगापुर में प्राथमिक विध्यालय में छत गिरने से 11 बच्चे घायल,दो मधुबनी रेफर
पंडौल प्रखंड मुख्यालय से दस कि. मी उत्तर पूरब में स्थित गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में पुराने एव जर-जड स्कूल का सीमेंट का चखान गिड़ पड़ा,जिससे पढाई कर रहे आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा घायल हो गये,इसकी खबर लगते ही प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ,प्रखंड विकाश पदाधिकारी अशोक कुमार,अंचलाधिकारी शेलेन्द्र कुमार झा हरकत मे आये और घटना स्थल पर एम्बुलेंस ले कर पहुँच गए,सभी को समय पर इलाज प्राप्त हुआ,दो बच्चों की बेहतर इलाज के लिए मधुबनी भेज गया। घटना की खबर के पश्चात जिलाधिकारी भी पहुँच गए,सभी बच्चे खतरे से बहार है

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें