अयाज़ महमूद रूमी
अगर आप के बच्चे पब्लिक स्कूल में पढ़ते है तो आप से निवेदन है अपने बच्चों के
किलास रूम को अवश्य जाँच करें | क्यों की एस्बेस्टस में पढाये जा रहे बच्चों
को स्वक्ष हवा,पानी और पंखा तक नसीब नहीं है | सकरी स्थित
लुट्मिलेनियम जैसे कई पब्लिक स्कूल है जो बच्चों की सुरक्षा तक पर रख आप से पैसा
वसूल रही है | जानकारी के अनुसार जिस वाहन से बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है उनके सड़क पर
पर चलने का परमिट तक समाप्त हो चुके है | वाहनों के
चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की तो पूछिये मत उसपर से वाहनों में सिट की क्षमता से
अधिक बच्चों को ठूंस कर ले जाया जाता है | पिछले घटनाओं को याद करे तो स्कूल वाहन का एनएच पर वाहनों की
दुर्घटना भी हो चुकी है| जबकि लुट्म्लेनियम इंग्लिश स्कूल का एक वाहन चालक की
लापरवाही के कारण बच्चों समेत नाले में गुस गया था | सरस्वती विद्या मंदिर के
स्कूल वाहन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसमे कई बच्चे घायल हो गये थे | आश्चर्य है
की घटना के पहले जिला प्रशासन की ओर से इसे शिक्षा केन्द्रों की न जाँच की जाती है
न ही कोई दिशा निर्देश दिए जाते है बल्कि घटनाओं के बाद जाँच के नाम पर हाय तौबा
अवश्य मचाते है | अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार बने ताकि किसी अप्रिय घटनाओं से
पहले हम उसे रोक पाए |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें