अयाज़ महमूद रूमी
![]() |
सकरी मधुबनी सड़क जाम पर किया बबाल |
पंडौल
थाना क्षेत्र के पंडौल मधुबनी मुख्य मार्ग पर बलहा के निकट पंडौल थानाघ्यक्ष के खिलाफ
दर्जनों लोग जिसमे बृद्ध महिला व बच्चे सभी हाथों में झाड़ू डंडा लिए सड़क पर उतर आये
। सुबह आठ बजे से पंडौल थानाध्यक्ष के विरुद्ध नारेवाजी करते हुए मंगलवार की शाम सड़क
दुर्घटना में घायल हुयी चार वर्षीय खदीजा खातून के इलाज हेतु मुआवजे की मांग करते रहे
। जाम कर्ताओं ने बताया कि मंगलवार की शाम मधुबनी से पंडौल की ओर आ रही तेज कार की
ठोकर से बलहा भागीरथपुर कट के समीप बलहा निवासी मो सद्दाम की बेटी खदीजा खातून घायल
हो गयो थी । कार व चालक को लोगों ने खदेर कर पंडौल बाजार में ही पकड़ लिया था । जिसे
बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था और बच्ची को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी से दरभंगा
रेफर कर दिया गया जहा वह इलाजरत है । उसी शाम वहान मालिक के संग स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों
के बिच समझौता हो गया था की पुलिस केस न करते हुए बच्ची के इलाज का खर्चा वाहन स्वामी
उठाएंगे । लोगों के आरोप के अनुसार पंडौल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने एसआई नजमुल
हसन के फर्द बयान पर वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध पंडौल थाना कांड संख्या 45/18 दर्ज
कर चालक को जेल भेज दिया गया । जिस कारण वाहन मालिक ने घायल बच्ची के इलाज का खर्चा
नहीं दिया । परिजनों के गरीब होने के कारण बच्ची की इलाज की समस्या उत्पन्न हो गयी
है इसी से आक्रोशित हो लोगों ने सड़क जाम कर दिया । लोगों के आक्रोश को देखते हुए एक
भी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं गए बल्कि तीन किमी दूर सदर इंस्पेक्टर
डीपी यादव के नेतृत्व में पंडौल थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सकरी
थाना प्रभारी लाल बाबु पासवान, सीओ राजीव रंजन, एसआई
नजमुल हसन खा, एएसआई मो गुलाम सरवर व अन्य पुलिस बलों के साथ
प्रखंड मुख्यालय परिसर में जमे रहे । पैक्स अध्यक्ष सह उपमुखिया हिरा लाल दास मुखिया मो मुजाहिद अंसारी व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने जामकर्ताओं
को समझा बुझा तथा समझौते के तहत तीस हजार रुपया बच्ची के इलाज के लिए देते हुए जाम
हटवाया । वही जाम हटने तक एसपी दीपक बरनवाल लगातार फोन से पदाधिकारियों के संपर्क में
रहे लेकिन कोई भी पदाधिकारी पिछले हफ्ते राजनगर में हुए कांड को देखते हुए जाम स्थल
पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें