अयाज़ महमूद रूमी
![]() |
सकरी थाना के आसपास अवैध बालू का कारोबार |
मधुबनी जिले के सकरी
पंडौल में लंबे समय से बालू एवं गिट्टी उत्खन्न का गोरख धंधा जारी है । सकरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में सड़कों का अतिक्रमण
कर बिना स्टॉकिस्ट लाइसेंस के बालू और गिट्टी का काला कारोबार खुलेआम हो रहा है । जबकि
प्रशासनिक महकमा ने चुप्पी साध रखी है । इस काला कारोबार से जहां माफिया मालोमाल हो
रहे हैं, वहीं सरकार को करोड़ों रुपये
राजस्व का चूना लग रहा है । यहां तक कि गिट्टी-बालू की बिक्री बिना लाइसेंस व रशीद
के कच्चा चिट्ठा पर ही हो रहा है । जिससे लोगों को सस्ते दर पर बालू मिलना उतना ही
कठिन है जितना माफियाओं से खरीदना आसान ।
सकरी निवासी तनवीर
आलम, मो बरकत अली, संजय कुमार, रोहित यादव की माने तो सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर भरारीटोल, सकरी पंडौल मुख्य सड़क सहित एक दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से
गिट्टी व बालू का ट्रक महंगे बालू का व्यापार करते है । साथ ही नेशनल हाईवे मार्ग के
दर्जनों स्थानों पर एनएच किनारे बालू.गिट्टी का कारोबार होता है । जो सुबह से देर रात
तक एनएच पर ट्रक खड़ी कर खरीद बिक्री की जाती है ।
सकरी थाना से पश्चिम ही लगता है अवैध कारोबार का बालू हाट सकरी थाना से महज 200 मीटर पर ही सैकड़ों ट्रकों बालू की अवैध खरीद बिक्री
की जारी है ।
कहते है ग्रामीण-
पंडौल निवासी कुलदीप
महतो, सकरी निवासी जद्दू कुमार व
भाग्नारायण झा कहते है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सकरी पंडौल में बिना चलान यानी
परमिट के बालू और गिट्टी का कारोबार किया जा रहा है । इतना ही नहीं दलाल ट्रैक्टर व
ट्रक से डायरेक्ट उपभोक्ताओं के घरों पर बालू व गिट्टी उतरवा देता है । जानकारी के
अनुसार नकली चलान और थाना मैनेज रहता है हाल के दिनों में मधुबनी खनन विभाग ने दो ट्रकों
को चालक समेत जप्त किया भी है । लेकिन कभी भी खनन विभाग द्वारा बालू व गिट्टी के अवैध
करोबार के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जाता है ।
सरकारी नियम-
इसके कारोबारी को
खनन विभाग से स्टॉकिस्ट का लाइसेंस लेना है । जहां से पत्थर व बालू लाया जाता है उस
राज्य का चलान देना है । जबकि ट्रकों को ई-लोकेशन, वैध परमिट, बालू लदे ट्रकों में
जीपीएस होना अनिवार्य है । इसके बाद जिला खनन विभाग उस चलान के आधार पर अपना चलान देगा
। जिसके बाद ही बालू व गिट्टी का कारोबार किया जायेगा ।
कहते हैं पदाधिकारी-
जिला खनन पदाधिकारी
रंजीत कुमार कहते है कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है । वही सकरी में अवैध
रूप से खरीद बिक्री के लिए खड़ी बालू ट्रकों को धरपकड़ के लिए थाना को लिखा जा रहा है
।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें