ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा ज़िला कब जाले थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला ने अपने पति व दो मासूम बेटा बेटी को छोड़ अचानक घर से गायब हो गई। पति अपने पत्नी की खोज में पूरे सात महीने तक भटकता रहा। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके दाम्पत्य जीवन को कलंकित कर दिया। वह रिश्ते में उसके चाचा अर्थात चचेरा ससुर के साथ घर से भाग कर कोलकता पहुंची व उसके साथ शादी कर अपना घर बसा चुकी है। हालांकि दोनो के उम्र में बहुत अंतर है बावजूद उसके शादी रचा ली। 26 वर्षीय महिला से 66 वर्षीय चचेरा ससुर ने अपने रिश्ते के पुतहु को पत्नी बनाकर सामाजिक रिस्ते को तारतार कर दिया। वह उसके साथ कोलकता में है। पत्नी की खोज में भटकते पति को वह कोलकता में दिखाई दी तो उसने पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश किया। अपने डेढ़ वर्ष की बेटी रानी कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र चप्पू कुमार के परिवरिश कैसे होगा का वास्ता दिया लेकिन निर्दयी माँ के कान पर जूं तक नही रेंगा। वह टस से मस तक नही हुई। उल्टे उसने अपने पति को तुरन्त भाग जाने की हिदायत देते हुए अपने पति पर लफंगा होने व छेड़खानी करने का आरोप लगा कर राहगीरों से उसको पिटाई करा दी। थकहार कर वह अपने गाँव पहुँचकर पंचायत के सरपंच को आपबीती बताया जहां सरपंच के साथ जाले थानाध्यक्ष को पीड़ित पति ने अपने पत्नी पार्वती देवी व अपने चाचा कमोड चौपाल के विरुद्ध घर से गहना जेवर लेकर फरार होने व पति पति के रिस्ते को कलंकित करने संबन्धी आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जाँच की बात कह रही है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें