https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html सकरी थाना क्षेत्र में महादलित नाबालिग से दुष्कर्म- एक गिरफ्तार | Madhubani news+

सकरी थाना क्षेत्र में महादलित नाबालिग से दुष्कर्म- एक गिरफ्तार


सकरी/पंडौल अयाज़ महमूद रूमी

सकरी थाना में गिरफ्तार आरोपी
शादी का झांसा दे कर महीनो से महादलित नाबालिक का शाररिक शोषण का मामला दर्ज किया गया | नाबालिग के फर्द बयान पर दर्ज सकरी थाना में मामला दर्ज किया गया | दर्ज मामले के अनुसार नाबालिग पिड़िता के पिता पंडौल औद्यौगिक क्षेत्र स्थित राईस मिल में चौकिदार करते है | पिड़िता अपने माता पिता के साथ थी रहती है | औद्यौगिक क्षेत्र में ही सकरी थाना क्षेत्र के बलिया निवासी एक युवक हरेराम पासवान इन्फुलेन्स ऐप्रल प्राईवेट लिमीटेड कंपनी में काम करता है | उस युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा दे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया | और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा | लड़की ने जब शादी करने की बात कही तो युवक ने मधुबनी कोर्ट के नोटरी से शादी का शपथ पत्र बनवा शादी का झूठा कागजात लड़की को भी दे दिया | जिसके बाद कई महिनों तक युवक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा | जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़की उसपर शादी का दबाव बनाने लगा | इसी बिच  पिछले सप्ताह युवक ने कहा की वह अपनी बहन को दिल्ली पहुंचाने जा रहा है | पिड़िता को जानकारी मिली की उक्त युवक ने दो दिनों पहले अपने परिजनों के कहने पर विवाह कर लिया है | सोमवार की शाम पिड़िता अपनी मां के साथ सकरी एक क्लिनिक के बाहर पहुंच युवक को फोन कर बुलाया की वह डाक्टर के पास ईलाज करवाने आई है | शाम को जैसे ही युवक वहां पहुंच उन सब ने उसे पकड़ लिया | लड़के ने बताया की दो दिन पहले उसकी शादी हो चुकी है | पिड़िता के परिजनों ने सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को घटना की सूचना देते हुए वहां बुला लड़के को पुलिस के हवाले करते हुए | उसके विरूद्ध मामला दर्ज करवाया | सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लड़की का मेडिकल जांच करवाई गई है वह लगभग पांच माह की गर्भवती है | लड़के को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है |

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]