अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी 9708137399
अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे हर पंचायत मे हाई स्कूल के वादे को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी है | 2015/16 से प्रस्तावित उत्क्रमित विध्यालयों को 10वीं तक पढ़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है | मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने 2016 मे वादा कर चुके थे की हर पंचायत मे अब हाई स्कूल की सुविधा मिलेगी | जिसके बाद से सभ उत्क्रमित मकतब व विध्यालयों से भूमि व कमरों का आकड़ा मांगा गया था | हाई स्कूल विहीन पंचायतों में 2020 में अप्रैल माह से नवम व दसवा वर्ग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी । इसके लिए 112 मध्यस्तर के स्कूलों का अपग्रेड करते हुए हाईस्कूल का दर्जा दिया जाएगा। इसमें उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब आदि का नाम शामिल है। सरकार के निर्देश पर डीईओ ने माध्यमिक शिक्षा पटना के निदेशक को स्कूलों को उत्क्रमण करने के लिए अनुशंसा पत्र भेज दिया है। सीएम नीतीश की घोषणा है कि सूबे की वैसी सभी पंचायत जहां हाईस्कूल नहीं है, वहां के मध्य स्तर के विद्यालयों को हाईस्कूल का दर्जा देते हुए नवम व दसवां वर्ग की पढ़ाई शुरू करनी है। इस संबंध मे डीईओ ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद 2016 मे जिले भर के सभी हाई स्कूल विहीन पंचायतों के प्रस्ताव मांगा गया था | जिसके बाद जिला मे 112 विध्यालयों मे 2019/20 मे 10वीं तक कि पढ़ाई शुरू हो जाएगी |- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें