सकरी में पुलवाम हमले की याद मे रक्तदान शिविर का आयोजन।
अयाज़ महमूद रूमी मधुबनी
एक व्यक्ति द्वारा की गयी रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। उक्त बातें रेलवे के कमर्शियल सुपरवाइज़र केके झा ने सकरी स्टेशन पर आयोजित रक्त दान शिविर में शुक्रवार को कही। सदर अस्पताल दरभंगा के रक्त अधिकोष में आयोजित शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें ओ पॉजेटिव ए निगेटिव ब्लड को ही शामिल किया गया था । इस अवसर पर सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है । साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने रक्त दान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, जिससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है। खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। मौके पर दानवीरो मे मणिकान झा, विकाश कुमार, रूपेश कुमार, अजय मंडल, प्रशीत यादव, लक्ष्मण साहू, सुनील साह अविनस ने रक्त दान किया | वही मौके पर प्रकाश झा, संजु झा समेत मोहन कुमार उपस्थित थे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें