पंडौल। अयाज़ महमूद रुमी
सीओ के रोक के बावजूद विवादित समशान घाट पर दो गुटो मे विवाद हो गया। जिसके बाद सकरी थाना क्षेत्र के सागरपुर मे शमशान की जमीन को लेकर महादलित समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को सकडरी पंडौल मुख्य सड़क किनारे स्थित श्मशान घाट की भूमि को लेकर विवाद हो गया। जिस कारण महादलित समुदाय के सैकड़ों महिला व पुरुष ने लकरी मधुबनी मुख्य सड़क को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वहीं सैकड़ों लोग सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे। इस संबंध में विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि उक्त जमीन पर लगभग डेढ़ सौ बरसों से महादलित समुदाय के श्मशान घाट है। जहां दाह संस्कार किया जा रहा है। उक्त जमीन को चोरी-छिपे खरीद बिक्री कर दिया गया है। जिसको लेकर शनिवार को सकरी थाना दिवस के मौके पर दोनों पक्षों को सीओ नंदन कुमार के द्वारा अगली सुनवाई में साक्ष उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया था। तथा दोनों ही पक्षों को उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी। महादलित समुदाय की बिना देवी ललिता देवी परमेश्वर राम सज्जन कुमार ने बताया कि ने बताया कि कुछ लोग जबरन श्मशान में लगे बैनर पोस्टर एवं बास बल्ला को उखाड़ने लगे। जब उन्हें मना किया गया तो उन लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट किया। जिसके विरोध मे सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कार्नेलेगे।इस दौरान जाम स्थल के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे चिलचिलाती धूप में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक घंटे बाद सीओ नंदन कुमार एआरओ निर्मला, सकरी थाना के एसआई सुरेंद्र यादव विमल कुमार सिंह सपन कुमार जाम स्थल पहुँच कर लोगों को समझा बुझा कर यातायात बहाल कराया।
इस संबंध में पंडौल सीओ नंदन कुमार ने बताया कि विवादित भूमि पर किसी भी पक्ष को किसी कोई भी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके लोगों ने शिकायत किया है कि उनके साथ मारपीट की गई है। जिसकी जांच कर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।
शमसान घाट के लिए भी झगड़ा होना ये दर्शाता है की अब आदमी का ज़मीर मर गया..
जवाब देंहटाएं