पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी
9708137399
प्राकृतिक खेती से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने के लिए प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय मास्टर प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
इस संबंध मे पंडौल कृषि सभागार मे चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण मे कई पंचायत के मुखिया उपस्थित थे। मंगलवार को तकनीकी प्रबंधक मधुमिता ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जुलाई से 24 जुलाई तक चल रहा है। पंडौल मे सोमवार व मंगलवार को मुखिया व किसान ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर बताया गया कि प्राकृतिक खेती पद्धति किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। प्राकृतिक खेती बाहरी आदानों पर किसानों की निर्भरता को कम करने, खेती की लागत घटाने तथा किसानों की आय बढ़ाने का आशाजनक साधन है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें