पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं। फिलहाल अस्पताल के पास एक पुराने एम्बुलेंस थे, जो अक्सर खराब रहते थे। अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सकिल अहमद ने बताया कि पंडौल पीएचसी को एक नया एम्बुलेंस एएलबीएस मिला है। इन एक आधुनिक एम्बुलेंस के आने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन रहेगा। मॉनिटर व ईसीजी सुविधा के अलावा अन्य आधुनिक सुविधा भी मौजूद रहेगी। हालाकि नए एंबुलेंस के आते ही कल तक चल रहे एंबुलेंस को खराब कह कर खड़ी कर दी गयी है। मालूम हो की पंडौल को पहले भी एक एंबुलेंस वैन था जो वर्षों से देख रेख के अभाव मे कबाड़ बन कर खड़ी है। वही नए आधुनिक मिले एंबुलेंस लेगे मशीनों संचालन के लिए कोई तकनीकी कर्मी नहीं है। जिस कारण उक्त एंबुलेंस मे दिये गए सुविधाओं का मरीजों को कितना लाभ मिलेगा ये वक़्त बताएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें