पंडौल अयाज़ महमूद रुमी
मधुबनी जिला के सकरी में चल रहे हैं अतिक्रमण मुक्त अभियान का असर दरभंगा जिला के सकरी बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मधुबनी के आदेश के बाद सकरी बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। तो वही सकरी बाजार के आधा किलोमीटर क्षेत्र के बाद दरभंगा जिला का बाजार पड़ता है। जहां पूरी तरह अतिक्रमण किए जा चुके सड़कों को भी खाली करने के आवाजें उठने लगी। जिसके बाद सदर एसडीओ मधुबनी अश्वनी कुमार पंडौल सीओ नंदन कुमार के प्रयास के बाद दरभंगा जिला के सकरी बाजार का भी अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू कर दिया गया। इसमें दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रशासन की ओर से दो दिन पहले ही अतिक्रमण को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद गुरुवार एवं शुक्रवार को कई लोगों ने सड़क किनारे लगे अवैध झोपड़ी व बांस बल्ला को हटाने लगे। उक्त कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर किया है। वही जल्दी ही सड़क चौड़ीकरण की मांग भी उठने लगी है। बाजार निवासी नरेंद्र कुमार झा दीपू महासेठ मो इस्लाम पवन मिश्रा शक्ति झा चंदन कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन की कार्रवाई सराहनीय है। साथ ही रेलवे के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू करना भी जरूरी है। ताकि रेलवे स्टेशन तक आने जाने में हो रही लोगों को कठिनाइयों से बच सके। ज्ञात हो की सकरी रेलवे स्टेशन से सकरी चौक आने जाने के लिए एक मात्र सड़क है जो इन दिनों अतिक्रमण के चपेट मे है। जबकि पंडौल बाजार मच्छटा से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी मांग उठने लगी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें