पंडौल अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियोंका तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से पंडौल मे शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन पंडौल बीडीओव नोडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित पंचायतसमिति सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षणकार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभिजीतचौधरी कैलाश कुमार व विकास कुमार मिश्रा सहितअन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन के प्रशिक्षण शिविरमें करीब एक दर्जनपंसस शामिल हुए। ज्ञात हो कि पंडौल प्रखंड के सभी 26 पंचायत में कुल 40 पंचायतसमिति सदस्य हैं। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति के कार्य, शक्तियोंएवं संवैधानिक धाराओं के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं पंचायत राज अधिनियम 2006 कोसंक्षेप में बताया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायत राजपदाधिकारी कैलाश कुमार के अलावा मो अब्दुलकलाम, आफताब आलम, अन्नु कुमारी, उपप्रमुख दीपक साह, पंसस नेमत अली, विनोद महतो, धर्मेन्द्रदास, रामसागर ठाकुर, सुनिता देवी, संजूदेवी, मनीषा देवी, सियाराम चौपाल सहित अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें