पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
मुख्य सचिव के निर्देश पर पंचायत में शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार को लगाया जा रहा है।
वीडियो-https://youtu.be/Jk50FViyiWM
जिसमे जिला मुख्यालय से एसडीएम लगातार पंडौल प्रखंड के पंचायत में लगने वाले साप्ताहिक शिविर में पहुंच भी रहे है। बावजूद इसके शिविर में किसी भी विभाग के खिलाफ कोई कार्रवाई का रिकार्ड नही है। ऐसे में सवाल उठता है क्या समस्या खत्म हो गयी या सभी ईमानदार हो गए ?
किसी प्रकार के प्रचार के लिए संपर्क करे-9708137399
खैर बुधवार को पंडौल स्थित मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला सदर एसडीओ साहब मुखिया अरुण कुमार पूर्वे बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी सीओ नंदन कुमार समेत संबंधित अधिकारियों के पूरी फ़ौज के साथ पंचायत में किए गए कार्य के हालात जानने के लिए गए है। मैं भी जांच टीम को खोजता हुआ पंडौल बाजार स्थित महावीर मंदिर के पीछे स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचा। जहां सदर एसडीओ आंगनवाड़ी सेविका से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इस दौरान बच्चे वहां सोयाबीन की सब्जी के साथ भोजन कर रहे थे। साफ सुथड़े प्लेट में घर जैसे सजा कर दिए गए भोजन को देख कर ऐसा लग रहा था मानो हर दिन ऐसे ही खाने परोसे जाते होंगे। मुझे ऐसा लगा आंगनबाड़ी सेविका जी को एसडीएम के आने का पहले ही पता था। खैर कुछ देर पूछ ताछ के बाद साहब बाहर आये। मगर आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर फैला गंदगी नही देख पाए न ही बगल में बने समुदायिक भवन में ट्रैक्टर से गिराए गए मिट्टी के अंबार देख पाए। फिर वही से एसडीएम साहब मुखिया से किसी जनवितरण प्रणाली की दुकान दिखाने को कहा। तो 500मीटर दूरी पर स्थित डीलर की ओर चल पड़े। थोड़ी दूर पर नव निर्माण सड़क पर बनी पुलिया को देखकर रुके कुछ पूछताछ किए फिर डीलर की दुकान पर पहुंच गए। यहां भी डीलर पूरी तरह तैयार बैठे थे। जैसे उनका आए दिन का काम यूं ही साफ सुथरा और समय पर होता हो। यहां डीलर के स्टॉक की जांच एक सरकारी कर्मी ने किया। तो एक व्यक्ति को बुला कर डीलर के लेनदेन के बारे में पूछताछ किया गया। यहां भी जो व्यक्ति मिला ऐसा लगा वह काफी देर से हम लोगों के साथ ही था,और बिना शिकायत किये उसने डीलर की ईमानदारी कर प्रमाणपत्र एसडीएम को थमाता चला गया। वहां से पूरी टीम फिर शिविर में पहुँची जहां फिर पहले से कम हो गया था। जिस पर एसडीएम ने चिंता जाहिर किया है। शिविर मे कई दूसरे पंचायतों के मुखिया की उपस्थिती कई सवाल खड़े करते है। आयोजित शिविर मिला जुला रहा। शिविर में शिकायत कम दिखावा ज्यादा रहा जिसमे सरकारी कर्मियों के लिए भोजन पानी का विषय प्रबंध मुखिया की ओर से किया गया था। जिसको लेकर सवाल उठता है कि वैसे प्रतिनिधियों के खिलाफ मीले शिकायत पर विभाग कार्रवाई कैसे करेगा ?
आयोजित शिविर के मौके पर बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी, सीओ नंदन कुमार, उपप्रमुख दीपक कुमार साह, पंडौल थाना से एएसआई धंमेन्द्र कुमार, बीईओ योगेंद्र चौधरी, बीएओ अशोक सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व संजय ठाकुर पूर्व जिप सदस्य संजय पासवान मुखिया दिलीप कुमार झा, रुद्रकांत झा लाल बहादुर यादव उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें