पंडौल अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी दक्षिणी की मुखिया पर चुनाव के दौरान तथ्य छुपाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुखिया के खिलाफ पंडौल बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।
जिसमे बताया जाता है कि पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी दक्षिणी मुखिया श्रीमती अमरावती झा के द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में तथ्यों को छुपाया गया था। जिसको लेकर पंडौल प्रखंड निवासी इंद्र शेखर झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नाम निर्देश के समय प्रस्तुत शपथ पत्र में तथ्य छुपाने को संबंधित परिवाद दायर किया गया था। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदन वरीय प्रभारी पदाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना को भेजा गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवेदन की समीक्षा के बाद पाया गया कि श्रीमती अमरावती जो वर्तमान में श्रीपुर हाटी दक्षिणी की मुखिया है। बिहार पंचायत अधिनियम 2006 की धारा 125 (क) 3 तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद जिला अधिकारी मधुबनी के पत्रांक 2203 दिनांक एक अगस्त 2022 के निर्देश के बाद मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें