पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9उ08137399
वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़े जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने पंडौल उच्य विद्यालय में बीएलओ के साथ विशेष बैठक कर लक्ष्य पूरा करने के लिए आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने हेतु संचालित कार्यक्रम शुरुआत पहली अगस्त से ही हो गया है। बावजूद इसके पंडौल मे कार्य बेहद पीछे है। गुरुवार को आयोजित बैठक मे निर्वाचन अधिकारी कहा कि मतदाता पहचान पत्र को वोटर्स की पहचान स्थापित करने और मतदाता सूची में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के उद्देश्य से इसे आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इससे एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नामों वाले व्यक्तियों की पहचान हो जाएगी। जिसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या वोटर लिस्ट तथा मोबाइल नंबर अपने बीएलओ को दें। वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए स्वप्रमाणित के साथ मतदाता पोर्टल तथा एप या ऑनलाइन उपलब्ध फॉर्म -6बी भर सकते है। इसके अतिरिक्त बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन भी फॉर्म-6बी जमाकरा सकते हैं। यदि मतदाता के पास आधार संख्या नहीं है, तो उसे फॉर्म-6 बी में उल्लेखित 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जमा करना होगा। वोटर को आधार से लिंक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने कहा कि प्रखंड मे अभी तक मात्र बीस हज़ार मतदाताओं के आधार लिंक किया जा सका है। जिन बीएलओ का कार्य शून्य है उनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी की जा रही है। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है वे तीन दिन विशेष कैंप लगा कर लोगों का आधार लिंक करें। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि अपने वोटर लिस्ट मे आधार लिंक जल्द करा लें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें