पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पटना बिहार मद्य निषेध नियंत्रण से मिले शिकायत पर जांच करने गई पुलिस के साथ बदसलूकी व हाथापाई की घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में सकरी थाना के एसआई भोला पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि बिहार मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना से सकरी पुलिस को आरोपी के शराब बेचने की शिकायत मिली थी। शिकायत कि जांच के लिए सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी प्रदीप महतो के घर जांच करने पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने पुलिस जांच करने का विरोध कर हंगामा करने लगे। पुलिस के द्वारा आरोपियों को बताया गया है कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर घर की तलाशी ली जाएगी। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई व गाली गलौज करने लगे इस दौरान पुलिस के दो पदाधिकारी के साथ बदसलूकी एवं हाथापाई की गई। विवाद के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के वर्दी फाड़ दिए गए। इस दौरान पुलिस पर पत्थरवाजी की गयी। हंगामा कि सूचना पर पहुंचे सकरी थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह व एसआई बिमल कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। व हंगामा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान महादेव महतो व उसके भाई बबलू महतो के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें