प्रखंड पर कांग्रेस का धरना
पंडौल प्रखंड में आज कांग्रेस का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमे नीतीश-मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रखंड अध्यक्ष पीताम्बर झा के अध्यक्षता में दिया गया ,धरना को संबोधित करते हुए पीताम्बर झा ने कहा कि केंद्र के दिए योजनाओं समेत वित्तीय खज़ाना में नीतीश-मोदी ने जो हेर फेर किया है यह बिहार कि जनता बर्दाश्त नहीं करेगी |युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवेश गुंजन झा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि जनता खास कर युवा अब राहुल गाँधी के हाथ में हाथ मिलाकर चलना चाहते हैं | मो.गयासुद्दीन ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर बिहार सरकार अपनी पीठ सींग थपथपा रही है जिसका परिणाम आने वाले समय में जनता देगी |सभा में मुज़फ्फर आलम,महमूद आलम,केदार झा,उमेश राम,राम लाल मण्डल,भोगी ठाकुर,लाल झा,दिलीप झा आदि ने भी संबोधित किया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें