जनाब मुख्य मंत्री महोदय,आप के वादों पर पिछले चुनाव में मेरे परिवार से आप को 9 वोट दिए गये,इस उम्मीद पर के मेरा नहीं तो मेरे गावों का विकाश होगा | मगर आप का विकाश वादा आम आदमी से बहुँत दूर है | चीनी मिलें,चर्म उधोग,खपड़ा कारखना सभी अब तक बंद पड़ा है | 15 लाख से एक करोड़ में चर्म उधोग,खपड़ा कारखना को पुन: शुरू किया जा सकता था,मगर आप ने विकाश यात्रा आदि के नाम पर लाखो खर्च कर दिया है क्यों ?
ध्यान दे-
अब आप ही बताएं हमारा परिवार आप को वोट क्यों दें ?
आप का सुवचिन्तंक
अयाज़ महमूद रूमी
सकरी दरबार टोला
थाना सकरी,प्रखंड पंडौल
जिला मधुबनी(बिहार)
मो.00
ध्यान दे-
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो कीचड़ में रेंगता था आज भी रेंग रहा है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो बिजली के लिए परेशान था आज भी है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी हमारा गांवो बिजली को लेकर पक्षपात का शिकार था आज भी है क्यों ?
- पूर्व भी हमारे गांवो के उर्दू मकतब में पाँच रूम में सात वर्ग चलता था आज भी चलता है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व भी बिना चारदिवारी के था,जमीन में बैठते थे आज भी बैठते है क्यों ?
- पाँच वर्ष पूर्व पासपोर्ट जाँच में 1000 लिया जाता था आज 2000 लिया जाता है क्यों ?
- पुलिस के पास जाने से जनता डर लगता था आज भी जाने से डर लगता है क्यों ?
- सरकारी कार्यालयों में बिना चढावा के काम नहीं होता था आज भी नहीं होता क्यों ?
- सड़क योजना में डी.एम,अभियंता,एवं छेत्र के विधायक जी को
- राशन योजना में डीलर,मुखिया,सचिव को
- शिक्षा योजना में शिक्षक,बीइओ साहब,एवं साईकिल दुकानदारो को
- इंदिरा आवास में मुखिया, बीचोलिया,एवं बीडियो साहब को
अब आप ही बताएं हमारा परिवार आप को वोट क्यों दें ?
आप का सुवचिन्तंक
अयाज़ महमूद रूमी
सकरी दरबार टोला
थाना सकरी,प्रखंड पंडौल
जिला मधुबनी(बिहार)
मो.00
हर मु. म. से ये सवाल पूछना जायज है, ये हर जगह के सवाल है. लेकिन सवाल उत्तर मांगते है कौन देगा जवाब?
जवाब देंहटाएंआपकी चिट्ठी को वैकल्पिक मीडिया के मुखर मंच : जनोक्ति.कॉम पर प्रकाशित कर रहे हैं | आप बहुत अच्छा लिखते हैं और भी पोस्ट पढ़े और आपके लिए एक सुझाव है अपनी पोस्ट को कम से कम पूरे बिहार को केन्द्रित कर लिखें क्योंकि अंतरजाल का पाठक वर्ग किसी खास क्षेत्र की एकदम से छोटी-छोटी घटनाओं को पढना पसंद नहीं करता |
जवाब देंहटाएंब्लाग जगत की दुनिया में आपका स्वागत है। आप बहुत ही अच्छा लिख रहे है। इसी तरह लिखते रहिए और अपने ब्लॉग को आसमान की उचाईयों तक पहुचइये मेरी यही शुभकामनाएं है आपके साथ
जवाब देंहटाएंहमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
साया
आपकी पोस्ट यहा इस लिंक पर भी पर भी उपलब्ध है। देखने के लिए क्लिक करें
लक्ष्य
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं