26 अगस्त 2010
पंडौल थाना के कमालपुर का मामला है |बताया जाता हैकि पिछले बर्ष 8 जून 2009 को ही सिमरी गावों थाना बिस्फी निवासी जीवेन्द्र कु जीवन की बहन रानी की शादी पंडौल थाना के कमलपुर निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र अनिल कु शर्मा से हुआ था,तभी से ससुराल के लोग उसे मारते पिटते थे और मैका से रंगीन टीवी,एवं मोटरसाईकिल लेने को कहते थे | पंडौल थाना में भाई के एक फर्द बयान पर 104 /10 दर्ज किया गया है जिसमे उन्होंने ने कहा है की मेरी बहन को गला दबा कर मारडाला गया जिसकी सूचना उनके लोगो ने दिया जब भाई पुलिस के साथ बहन के यहाँ आया तो वो लोग सबूत मिटने के मकसद से लाश जला रहे थे,पुलिस ने अधजली शव को जब्त कर पति अनिल कुमार शर्मा को धरदबोचा,अन्य पाँच लोग फरार हो गये |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें