पंडौल 21/9/10
प्रखंड स्थित शिव शक्ति एच.पी गैस एजेंसी पर उपभोक्ता का किया जा रहा है शोषण | प्रखंड का एक मात्र गैस एजेंसी पंडौल बाजार में है जहा से अब 5200 उपभोक्ताओं ने सुविधा प्राप्त किया है,जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को गैस कनेक्शन के अलावा चूल्हा,लायटर,पाइप,एवं अन्य सामानों को भी खरीदना अनिवार्य बता कर बेचा गया है |जो सामान बाजार में आसानी से कम कीमत में मिलता है उसे अधिक दाम ले कर,गैस कनेक्शन में अनिवार्य बता कर भोली-भली उपभोक्ताओं के जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है | तो दूसरी ओउर पुराने उपभोक्ताओं को अब दूसरा सिलेंडर दिया जाना है जिसमे उपभोक्ता प्रेशर कुकर ले ने के लिए कहा जा रहा है | प्रखंड कि गरीब एवं असहाय जनता को इनके गोरख धंधा का शिकार होना पर रहा है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें