पंडौल 05/10/2010
मधुबनी विधान सभा 36 से सकरी दरबार टोला निवासी नैयर आजम राजद के उमीदवार बने है, तो कनकपुर सकरी निवासी अघनू यादव ने निर्दलिये उमीदवार से अपना पर्चा भरा है | राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मो.इदरीश ने देवेन्द्र प्रसाद यादव कि हाल ही में बनी जनता दल सेकुलर पार्टी से उमीदवार बने है | नये परिसमन से पूर्व पंडौल के भाजपा विधायक विनोद नारायण झा को इस बार बेनीपट्टी से उमीदवार बनाया गया है | कुमोदरंजन झा को मधुबनी विधान सभा 36 से टिकट नहीं मिलने से छेत्र के कांग्रेस मतदाता समेत कांग्रेस कार्यकर्त्ता काफी नाराज चल रहे है ,तो दूसरी तरफ इसका फायदा राजद को होने के उम्मीद से कार्यकर्त्ता नैयर आजम कि जित का पक्का दावा कर रहे है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें