पंडौल 30 सितम्बर 2010एक गाड़ी में दो झंडे लगे थे, 100 मी.के अन्दर ही नारा लगा,प्रसाशन खामोश
पूर्व विधायक नैयर आजम आज अपने गृह निवास सकरी स्थित दरबार टोला से मधुबनी विधानसभा 36 राजद के सिट पर पर्चा दाखिल करने मधुबनी मुख्याले कि ओर निकले,सकरी चौक पर पूर्व से उनके समर्थक उपस्थित थे के साथ पंडौल पहुँच कर अम्बेदकर जी के मूर्ति पर माला अर्पण किये.उसके बाद सूरज बाबु के मूर्ति पर माला अर्पण किये,मुख्याले पहुँच कर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामिनेसन किया | नामिनेसन के बाद उनके समर्थकों ने 100 मी.के अन्दर ही नारे लगा कर आदर्श आचार संहिता को उलंगन करते नज़र आये.तो दूसरी ओर उनके काफले कि एक गाड़ी में दो झंडे लगे थे जब के किसी एक गाड़ी में एक झंडा कि अनुमति होती है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें