पंडौल 18 अक्तूबर 2010
लालू का पंडौल में दूसरा चुनावी दोड़ा,लालू को देखने सुनने भीड़ उमरी | नैयर आजम के समर्थन में लालू यादव आज नाहर हाई स्कूल में चुनावी सभ को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे राज में आलू दो रु किलो था जो आज नीतीश के राज में 20 रु० किलो बिक रहा है | शिक्षक को मजदरों से भी कम तनखा दिया जा रहा है,एपीएल बीपील में भाड़ी हेरा फेड़ी है,पहचानपत्र में साजिश के तहत पुरुष के नाम पर महिला का फोटो चिपका है और महिला के नाम पर पुरुष का फोटो कर दिया गया है |उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनता को ठगा है चीनी मिल और सुता मिल के नाम पर झूठा वादा करने वाले नीतीश अब क्यों आते है वोट मागने | नैयर आजम,सुरेन्दर यादव आदि ने भी सभा संबोधित किये | सभा कि अध्यक्षता गंगा प्रसाद राउत एवं संचालन लाल सिंह ने किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें