NH-57 पर ट्रक टेम्पो कि टकर में एक युवक कि मौत
सकरी दरभंगा NH-57 पर बीते रात ट्रक टेम्पो कि टकर में एक युवक कि मौत हो गयी वहीं एक युवक गायल हो गया | घटना के बारे में बताया जाता है कि रात 11.30 बजे दरभंगा से सकरी कि ओर आरही टेम्पो BR-7P 3202 को पीछे से आरही C&C कम्पनी कि BR 1G 9447 ने ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमे टेम्पो का खलासी सड़क पर गिर गया और तम्पो तम्पो बगल के खेत में पलट गे तभी कंपनी कि दूसरी ट्रक BR 1GA 0185 ने खलासी को सड़क पर कुचल कर भगने लगा मगर स्थनीय ग्रामिणों कि मदद से सकरी पुलिस ने दोनों ट्रक को जप्त करने में कामयाब हो गई | स्थनीय ग्रामीणों ने NH57 को जाम कर दिया जिस कारण चुनाव में जाने वाले फ़ोर्स कि गाडियों कि लम्बी कतार लग गयी,घटना स्थल पर तक कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे है | सकरी थाना प्रभरी के हस्तछेप के बाद सुबह 8.30 जाम हटने के बाद प्रखंड विकाश पदाधिकारी पहुंचे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें