पंडौल (मधुबनी) 26 जनवरी 2011
सतलखा के 322 रन के जबाब में,शम्भुआर 68 रन पर ढेर | सोहराय जय माँ काली क्रिकेट टूनामेंट के बेनर तले खेलाये जा रहे टूनामेंट में अज फाईनल मैच शम्भुआर बनाम सतलखा के बीच खेला गया | जिसमे सतलखा कि टीम में टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 322 रनों का विशाल स्कोर खरा कर दिया,जबाव में शम्भुआर कि टीम शुरू से ही दवाब में चली गयी और 7.3 ओवर में मात्र 68 रन पर पूरी टीम धराशाही हो गई | सतलखा कि ओर से लक्की खान ने 15 छका एवं 3 चोकों कि मदद से सर्वाधिक 38 गेंदों पर 104 रन बना कर तीन विकेट भी चटकाए जिसको देखते हुए लक्की खान को मैन ऑफ़ द सीरिज के लिए चुना गया ,वही मैन ऑफ़ द मैच के लिए 7 विकेट लेने वाले चुनना को चुना गया,इनके इलावा भूषण 12 ,संजीव 41 ,राहुल 77 बना सके | विजेता को पुरस्कार बेनीपट्टी विधायक विनोदनारायण झा एवं जिला पार्षद गीता देवी के दुँरा दिया गया | सोहराय के स्वंत्रतासेनानी सवपरिवार कि तरफ के सभी खेलाड़ियों को दीवाल घड़ी भेट दिया गया |
सतलखा के 322 रन के जबाब में,शम्भुआर 68 रन पर ढेर | सोहराय जय माँ काली क्रिकेट टूनामेंट के बेनर तले खेलाये जा रहे टूनामेंट में अज फाईनल मैच शम्भुआर बनाम सतलखा के बीच खेला गया | जिसमे सतलखा कि टीम में टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 322 रनों का विशाल स्कोर खरा कर दिया,जबाव में शम्भुआर कि टीम शुरू से ही दवाब में चली गयी और 7.3 ओवर में मात्र 68 रन पर पूरी टीम धराशाही हो गई | सतलखा कि ओर से लक्की खान ने 15 छका एवं 3 चोकों कि मदद से सर्वाधिक 38 गेंदों पर 104 रन बना कर तीन विकेट भी चटकाए जिसको देखते हुए लक्की खान को मैन ऑफ़ द सीरिज के लिए चुना गया ,वही मैन ऑफ़ द मैच के लिए 7 विकेट लेने वाले चुनना को चुना गया,इनके इलावा भूषण 12 ,संजीव 41 ,राहुल 77 बना सके | विजेता को पुरस्कार बेनीपट्टी विधायक विनोदनारायण झा एवं जिला पार्षद गीता देवी के दुँरा दिया गया | सोहराय के स्वंत्रतासेनानी सवपरिवार कि तरफ के सभी खेलाड़ियों को दीवाल घड़ी भेट दिया गया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें