सकरी (मधुबनी) 25 जनवरी 2011
बस उलटी,आधा दर्जन यात्री घायल | सकरी झंझारपुर मुख्य सड़क NH -57 पर आज प्रात:4 .30 बजे सकरी से झंझारपुर जा रही निरजा ट्रेवल कि बस कोहरे का शिकार होकर दस फिट गहरे गड्ढे में उलट गयी जिस कारण आधा दर्जन यात्रियों को मामूली छोटे आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया | सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन का चालक एवं खलासी फरार हो गया है | घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है जी कारण सड़क के किनारे बड़े गड्ढे को चालक देख नहीं सका और बस संतुलन खोता सीधा निचे चला गया |
बस उलटी,आधा दर्जन यात्री घायल | सकरी झंझारपुर मुख्य सड़क NH -57 पर आज प्रात:4 .30 बजे सकरी से झंझारपुर जा रही निरजा ट्रेवल कि बस कोहरे का शिकार होकर दस फिट गहरे गड्ढे में उलट गयी जिस कारण आधा दर्जन यात्रियों को मामूली छोटे आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया | सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन का चालक एवं खलासी फरार हो गया है | घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है जी कारण सड़क के किनारे बड़े गड्ढे को चालक देख नहीं सका और बस संतुलन खोता सीधा निचे चला गया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें