हादसे के बाद हंगामा,ट्रक फूंका
NH ने दिया 9 लाख मुआवजा
पंडौल : सकरी - झंझारपुर एनएच 57 पर डंफ़र की ठोकर से तीन लोगों की मौत मंगलवार को घटनास्थल पर ही हो गयी. सरिसवपाही के समीप हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये एवं सड़क निर्माण कंपनी के तीन डंफ़र में आग लगा दी. जिससे चारों तरफ़ भगदड़ मच गयी. आक्रोशित लोगों ने वहां खड़े 32 अन्य गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की. सूचना मिलने पर डीएसपी कर्मलाल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए जाम को हटाया एवं फ़ायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूर को लेकर बाई से 55 वर्षीय गंगा प्रसाद झा सरिसवपाही पलार मुसहरी टोल से मनीगाछी स्थित सखवार अपने गांव जा रहे थे. बाजार के समीप सड्क निर्माण कंपनी मधुकान के डंफ़र बीआर 7जी-1980 की चपेट में बाइक आ गया. जिससे घटनास्थल पर गंगा प्रसाद झा व 35 वर्षीय रामवृक्ष सदाय की मौत हो गयी एवं 26 वर्षीय कैलू सदाय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिस ईलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेजा गया जहां चिकित्सा के दौरान इसकी भी मौत हो गयी.
भड़का आक्रोश : घटना से लोगों का गुस्सा भड्क उठा. सरिसवपाही पूर्वी पंचायत के मुखिया केदार झा, जिला पार्षद भारत भूषण, ब्रह्मपुर के मुखिया ललन प्रसाद, गणपति मिश्र, विश्वंभर मिश्र, रामबहादुर चौधरी, दिलीप मिश्रा, प्रहलाद प्रसाद, कैलाश साह आदि के नेतृत्व में आम लोगों का हुजुम सड्क पर जमा हो गया एवं सड्क को अवरूद्ध कर दिया. तीन दर्जन गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. लगभग पांच घंटो तक क्षेत्र में अफ़रा तफ़री मची रही.
मुआवजे की मांग : आंदोलनकारी मृतक के परिजन को 10-10 लाख रूपये एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड्े हुए थे. इस दौरान डीएसपी क र्मलाल, पंडौल सीओ शैंलेंद्र कुमार झा, थाना प्रभारी संजय कुमार व बुद्धिजीवियों की पहल पर मधुकान ने मृतक के आश्रितों तीन तीन लाख रूपये देने की घोषणा की. इसके अलावे पारिवारिक लाभ योजना से 10-10 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया. इसके बाद जाम को खत्म कराया जा सका एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें